
मुंब्रा के रहने वालों ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर मुद्दा उठाया है. ट्विटर यूजर @VoiceofMumbra_ ने आरोप लगाया है कि मुंब्रा में दिनदहाड़े गाड़ियों, खासकर बाइक्स की चोरी हो रही है और चौंकाने वाली बात ये है कि इस चोरी के पीछे कथित तौर पर RTO विभाग के ही टोविंग दस्ते का हाथ है.
ट्वीट में लगाए गए आरोप
@VoiceofMumbra_ नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुंब्रा में आए दिन बाइक्स की चोरी हो रही है, वो भी दिनदहाड़े. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाले कोई आम चोर नहीं बल्कि हमारे RTO विभाग के ही टोविंग वाले हैं. मुंब्रा में हजारों लोग रहते हैं, लेकिन गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है.”
स्थानीय लोगों की परेशानी
ट्वीट में उठाए गए इस मुद्दे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंब्रा में पार्किंग की भारी समस्या है. गाड़ी पार्क करने के लिए जगह न होने के कारण लोग सड़क किनारे या खाली पड़ी जगहों पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं. यह भी मुमकिन है कि टोविंग दस्ता ऐसी ही गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को उठा लेता हो. लेकिन सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
जांच की मांग
मुंब्रा के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले की जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर RTO विभाग के टोविंग दस्ते पर लगे आरोप सच हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या कहता है RTO विभाग?
अभी तक RTO विभाग की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि मुंब्रा में पार्किंग की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं या नहीं.
मुंब्रा में पार्किंग समस्या का समाधान जरूरी
चाहे सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप सच हों या ना हों, मुंब्रा में पार्किंग की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. अगर मुंब्रा में गाड़ी पार्किंग के लिए निर्धारित जगहें बनाई जाएं, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.
आपकी राय?
क्या आप मुंब्रा में पार्किंग की समस्या से सहमत हैं? सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.
0 Comments